
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निवासी ब्रिगेडियर ने फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्म जोशी से स्वागत किया। जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने विदेश यात्रा के दौरान पेरिस पहुंचे तो विमानतल पर छत्तीसगढ़ के ब्रिगेडियर बेटे सुधीर मिश्रा ने उनकी अगवानी की।.
पाटन में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद सुधीर का चयन 1979 में सैनिक स्कूल रींवा में हो गया था। 12वीं की शिक्षा प्राप्त करते ही दूसरा चयन एनडीए के लिए हुआ। मद्रास सैनिक विवि से शिक्षा प्राप्त करने के बाद इनकी पदस्थापना आर्मी में सेंकड लेफ्टिनेंट के रूप में जम्मू में हुई थी।
मेजर कर्नल के बाद ब्रिगेडियर के रूप में विगत एक वर्ष से सुधीर फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास में पदस्थ हैं। सुधीर ग्राम धूमा छग निवासी शिक्षक अश्वनी मिश्रा के पुत्र है।
यह भी देखें :
CM निवास में 28 अगस्त को जनचौपाल-भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित…