
रायपुर: रुपये पैसा के पूर्व विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट व चाकू मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज करायी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नहरपारा गुढिय़ारी निवासी दामोदर दीप 60 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 4 मई को रात 10 बजे वह ड्रायवरी कर वापस अपने घर नहरपारा जा रहा था
तभी शिवानंद नगर झण्डा चौक के पास प्रार्थी का लडक़ा राहुल दीप के साथ कुछ लोग गाली-गलौच कर झगड़ा कर रहे थे। पास जाने पर रविन्द्र उर्फ कालिया एवं मयंक मिश्रा राहुल दीप को पूर्व रुपये पैसा के विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू निकालकर उसके पेट में मारकर भाग गए। युवक को उपचार के लिये मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।