देश -विदेश

ठंड से बचने जलाई थी आग, पर ऐसा क्या हुआ कि पूरा गांव हो गया खाक

देहरादून। ठंड की मार से राहत पाने जलाई गई आग इस कदर तांडव मचाएगा, ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सांवणी गांव में गुरुवार रात को कुछ ऐसा ही गया। जहां ठंड से बचने जलाई गए आग से पूरा गांव ही खाक हो गया। खबरों के मुताबिक आग लगने से करीब 40 घर जलकर राख हो गए। वहीं हादसे में 100 मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है। इस गांव में सभी मकान लकड़ी के बने थे। कहा जा रहा है कि सर्द रात में ठंड से बचने के लिए किसी एक घर में आग जलाई गई थी, जो पूरे गांव में फैल गई। लकड़ी के घर होने के कारण आग तेजी से फैली। ऐसे में ग्रामीण तो बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खेतों की ओर भाग गए लेकिन मवेशी गांव में ही रह गए। दुर्गम इलाका होने के कारण शुक्रवार की सुबह तक प्रशासन की टीम गांव में पहुंच सकी। दुर्घटना के बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जिलाधिकारी को राहत और सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
close