देश -विदेशसियासत

सात मंजिला बीजेपी दफ्तर, अध्यक्ष के लिए सचिवालय, बड़ा गार्डन, कैंटीन और जानें क्या-क्या?

नई दिल्ली। भाजपा के पुराने दफ्तर 11 अशोक रोड रविवार को खाली हो जाएगा। अब बीजेपी का नया पता होगा 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग। 34 साल बाद पार्टी ने अपना पता बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह और तमाम बीजेपी नेतृत्व बीजेपी के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे। आठ हजार वर्ग मीटर में फैले बीजेपी के इस नए दफ्तर की बिल्डिंग बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगा। आधुनिक सुविधाओं के तहत बनाए गए पार्टी का मुख्यालय बहुमंजिला इमारत में होगा, जिसमें तीन ब्लॉक होंगे। मुख्य इमारत सात-मंजिला होगी और उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिल की होंगी। सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है। ग्राउंड फ्लोर पर आठ प्रवक्ताओं के लिए कमरे होंगे। बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर बिल्डिंग के सबसे ऊपर के हिस्से यानी तीसरी मंजिल पर होगा। दूसरी मंजिल पर पार्टी के दूसरे नेता, महासचिव, सचिव, उपाध्यक्षों की बैठने की व्यवस्था की गई है। मीडिया के लिए ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल बनाया गया है और वक्ताओं के लिए भी अलग-अलग रूम बनाए गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस हॉल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है, जिसमें पार्टी की नियमित ब्रीफिंग होगी। पार्टी दफ्तर में खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है। नए पार्टी मुख्यालय में काफी बड़े हिस्से में गार्डेन बनाया गया है। बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी पढऩे लिखने के लिए बनाई गई है। पार्टी दफ्तर में दो बेसमेंट पार्किंग भी है। बीजेपी के नए मुख्यालय की खास बात यह है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए पूरा सचिवालय बनाया गया है। अध्यक्ष के रूम के साथ उनके स्टाफ के लिए एक कार्यालय बनाया गया है। साथ ही में बड़ी बैठकों के लिए बड़े कांफ्रेंस हॉल बनाए गए हैं। वहीं उसी फ्लोर पर ही आम बैठक की भी व्यवस्था की गई है।

Back to top button
close