Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(CORONA BREAKING) कोरिया: चिरमिरी क्षेत्र में फिर 2 कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि… जिले में अब तक कुल 56 मरीजों की हुई पुष्टि…

चिरमिरी,कोरिया: आज जिले के चिरमिरी नगर निगम में फिर 2 मरीजों की हुई पुष्टि ।
दोनों मरीज़ हल्दीबाड़ी स्थित पेड क्वारांटिन सेंटर होटल अल्विना में 5 से 7 दिन पूर्व क्वारांटिन में थे ।
कोरिया जिले में अब तक कुल 56 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है ।
वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज कर दिए गए हैं ।