छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश…

महासमुंद। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को संभावित क्षेत्रों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों के गांवों में मुनादी करवाकर सचेत करवाने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कहीं पर भी जन-धन, पशु क्षति की सूचना प्राप्त होने पर जिला कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नबर 07723-223305 पर अनिवार्य रूप से दें। जिला स्तर पर बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि बाढ़ के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला कार्यालय एवं सभी तहसील मुयालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं।



जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को बाढ़ आपदा के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका दूरभाष क्रमांक फोन नं. 07723-223305, फैक्स 07723-223302 हैं, इसी प्रकार भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम को बाढ़ आपदा के प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं, जिनका दूरभाष क्रमांक 07723-223969 एवं मोबाईल नबर 99936-81890 हैं। इसी प्रकार महासमुंद तहसील के लिए तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा फोन नं. 07723-223309 मो0 83494-43069, बागबाहरा तहसील के लिए नायब तहसीलदार श्री बलराम तबोली फोन नं. 07707-242428 मो0 81035-34241, पिथौरा तहसील के लिए तहसीलदार श्री टी.आर. देवांगन फोन नं. 99261-74177

बसना तहसील के लिए नायब तहसीलदार सुश्री सुशीला साहू फोन नं. 07724-247249 मो. नं. 88893-84102 इसके अलावा सरायपाली तहसील के लिए नायब तहसीलदार इंद्र राम चन्द्रवंशी फोन नं.ं. 07725-227750 मो0 94790-58202 हैं, इनको प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471