
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 2255 पहुंच गया है, जबकि इनमें अब तक 1421 मरीज स्वस्थ हो चुके है, वहीं 11 की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान मेें 823 सक्रिय मरीज है, जिनका ईलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 जून की शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कुल 126246 संभावित लोगों की जांच की गई है जिनमें कुल 2255 कोरोना संक्रमित पाये गये है, इनमें अब तक 1421 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में 823 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है।