Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CORONA BREAKING: इस जिले से मिले 12 नए मरीज… सिविल सर्जन भी कोरोना की चपेट में…

बलौदाबाजार. बलौदाबाजार जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अभय सिंह परिहार भी कोरोना संक्रमित मरीज़ों में शुमार हो गये हैं। उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इन्हें मिलाकर जिले में आज 12 नये मरीज़ों की पहचान की गई है।
मरीज़ों का इलाज बलौदाबाजार स्थित जिला कोविड अस्पताल में किया जायेगा। उनकी भर्ती की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 214 तक पहुंच गई है।
आज संक्रमित हुए 12 मरीज़ों में 7 पुरुष एवं 5 महिला शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्विलेंस अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गए संक्रमित मरीज़ों में 5 ग्राम लांज़ा विकासखण्ड सिमगा, 3 लवन, 2 धाराशिव, एक बलौदाबाजार शहर तथा एक बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम जेवराडीह के व्यक्ति शामिल है।