
रायपुर। नगरवासियों को ठंडे व शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिये नगरीय क्षेत्र में संचालित सभी वाटर एटीएम की आज पुन: जांच की गई। कुछ एटीएम के काम न करने की शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल द्वारा सभी वाटर एटीएम की जांच कर सुधार कर चालू करने के निर्देश दिए गए थे।
नगर निगम के सहायक अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि जहाँ एटीएम में खराबी पाई गई, उसे तकनीकी कर्मचारियों द्वारा सुधार कर सेवा बहाल की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी 28 एटीएम चालू हालत में है। निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सभी एटीएम में पानी की गुणवत्ता और जलस्रोत की भी जांच की गई है।
इस एटीएम के जरिए शहरवासियों द्वारा प्रतिदिन औसतन प्रति एटीएम 500 लीटर पानी इस्तेमाल भी किया जा रहा है। जांच में यह भी पाया गया है कि वाटर एटीएम में खराबी की मूल वजह शरारती तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ है। इन शरारती तत्वों द्वारा सिक्के की जगह वाशर, बोतल के ढक्कन, चाबी, पत्थर, पाउच जैसी वस्तुएँ डालकर एटीएम ब्लॉक कर दिया जाता है।
यह भी देखें :
PACL से रिफंड के लिए निवेशक…नगर निगम में करें ऑनलाइन आवेदन…जोन सहित मुख्यालय में शुरू सेवा केंद्र