छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कौशिक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार…कहा…रमन सिंह ने चिटफंड कंपनियों को दिया संरक्षण…इतने बड़े अन्याय के लिए कौन जिम्मेदार…

रायपुर। भाजपा नेता धरमलाल कौशिक द्वारा चिटफंड कंपनियों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए आज सीएम भूपेश बघेल ने श्री कौशिक से चंद सवाल पूछे हैं।

कांग्रेस से जारी एक बयान में कहा है कि श्री कौशिक बताएं कि विगत 10 वर्षों में राज्य में रमन सिंह के निर्देश पर कलेक्टरों द्वारा आयोजित शासकीय रोजगार मेलों में चिटफं ड कंपनियों को आमंत्रित कर रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, अभिषेक सिंह एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भोले-भाले ग्रामीण युवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये थे अथवा नहीं इन भोल-भाले युवकों द्वारा राज्य के लाखों परिवारों के हजारों करोड़ रूपयें एकत्रित कर चिटफं ड कंपनियों के खातों में जमा किये गये थे अथवा नहीं?



सभी चिटफं ड कंपनियां लाखों गरीब परिवारों की गाढ़े पसीने की कमाई लूटकर चिटफं ड कंपनियां एक-एक करके रमन सिंह की छत्रछाया में फ रार हुई की नहीं? लूटे-पिटे हजारों निर्दोष एजेंट आपराधिक प्रकरणों का सामना कर रहे हैं अथवा नहीं?

चिटफं ड कंपनियों को रमन सिंह के संरक्षण के कारण ही वर्षों से ठगा रहे लाखों परिवारों को उनकी डूबी रकम में से एक रूपये भी वापस प्राप्त नहीं हो सकी यह सत्य हैं की नहीं? यदि छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के साथ हुए इस घोर अन्याय के दोषी रमन सिंह, अभिषेक सिंह और धरमलाल कौशिक नहीं हैं, छत्तीसगढिय़ों के साथ हुए इतने बड़े अन्याय हेतु कौन जिम्मेदार है।
WP-GROUP

यह निश्चित है कि धरमलाल कौशिक उपरोक्त में से किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दे सकते। हमारा अनुरोध है कि श्री कौशिक गरीब छत्तीसगढिय़ों के साथ हुए अन्याय के पीडि़तों को न्याय दिलाने हेतु कार्य करें।

यह भी देखें : 

जानिए भाजपा के इस चर्चित प्रत्याशी के बारे में….दर्ज हैं 242 मामले… 222 तो दो दिन में ही…विज्ञापन देने 4 पेज लगे…टीवी पर भी चला…

Back to top button
close