छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सुअर पकड़ने बिछाया था करंट… छुपकर जा रहे प्रवासी मजदूर की मौत…

कोरबा। परिवार समेत इलाहाबाद से वापस लौटा एक प्रवासी मजदूर को प्रशासनिक लापरवाही की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है। किसी तरह उत्तर प्रदेश से यहां तक पहुंचे दिलहरण धनवार क्वारंटाइन होने यहां-वहां भटकता रहा। अफसरों ने जब इनकी सुध नहीं ली तो देर रात को लुकछिप कर घर पहुंचने जंगल के रास्ते निकल पड़े।

घर से ठीक आधा किलोमीटर पहले कुरिहा पार भैसामुड़ा के पास जंगली सूअर मारने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में दिल हरण आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक 5 साल की मासूम बच्ची भी गोद में थी ।



करंट लगते ही 5 साल की बच्ची को पिता ने दूर फेंक दिया और उसकी जान बच गई । उसके साथ उसकी पत्नी सुमित्रा व गांव का लक्ष्मी नारायण उसकी पत्नी दिलवाई धनवार भी थे। मृत अवस्था में एक सुअर की भी मिला है।

Back to top button
close