Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
कोरबा: ग्राम पंचायतों में पंच के 18 पद खाली… चुनाव की तैयारी…

कोरबा। जिले के 10 ग्राम पंचायतों में पंच के 18 पद खाली हैं। यहां उप चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। 14 अगस्त तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। इसके लिए मतदाता सूची तैयार करने कहा गया है।
जनवरी 2020 में पंचायत चुनाव हुआ था। इसके बाद भी पंचों के पद खाली रह गए थे। कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोड्डल में 3, चचिया में 1, करतला ब्लॉक के कनकी में 1, कथरीमाल में 1, गुमिया में 1, अमलडीहा में 1 पद खाली है। पाली ब्लॉक के पोलमी में 1, जोरहाडबरी पिपरिया में 5, नवापारा में 1 पद खाली है। जहां उपचुनाव कराया जाएगा।