ट्रेंडिंगवायरल

देखें वीडियो, ये कैसा चमत्कार, अपने आप झूला लगता है हिलने…सामान्य घटना या फिर…

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीन भी होता और आश्चर्य भी। यह वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-17 का है। जहां गार्डन में लगा झूला खुद-ब-खुद झूलने लगता है (Jhula Swings Automatically)। पहली बार में देखने पर तो यह सामान्य घटना लगती है, कि हवा से झूला हिल रहा होगा, लेकिन थोड़ी देर बाद झूला रुक जाता है।



फिर सब कुछ शांत हो जाता है, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर झूला तेजी से हिलने लगता है। यह वीडियो गार्डन के पास मौजूद कुछ लोगों शूट किया है और सोशल मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि खबरीलाल को यह वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है और हम खबर के रुप में इसे प्रकाशित कर हैं। हमारा उद्देश्य लोगों को भ्रमित करना या अंधविश्वास को बढ़ावा देना बिलकुल नहीं है।

यह भी देखें : नबालिग लड़की से सरेआम छेड़छाड़ का वीडियो वायरल (Jhula Swings Automatically)

Back to top button
close