Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: रेत माफिया ने जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर बेल्ट और डंडों से पीटा…

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में रेत खनन माफिया ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। करीब 3 घंटे तक बंधक बनाने के दौरान बेल्ट और डंडों से पीटा गया।
किसी तरह से शुक्रवार तड़के वहां से दरवाजा तोड़कर भागे और थाने पहुंचे। यहां पर रुद्री थाने के सामने ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।