
अम्बिकापुर: कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में पढई तुंहर दुआर योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरू तुझे सलाम कार्यक्रम 11 जून से 23 जून तक संचालित किया जा रही है।
सर्व शिक्षा अभियान जिला कार्यालय अम्बिकापुर में आज पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, जिला संकुल नोडल अधिकारी, विकासखण्ड स्तर से चयनित बच्चों की आज वेबएक्स एक के माध्यम से ऑनलाईन बैठक ली गई बैठक में सभी बच्चों ने अपने पसंदीदा एवं प्रेरणा स्रोत शिक्षाकों के सम्मान में अपनी भावनाओं को व्यक्त किए।
कार्यक्रम में सातों विकासखण्ड के 49 बच्चों ने अपने प्रेरणा स्रोत शिक्षक एवं जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों के बीच अपनी बात रखें। ऑनलाईन बच्चों एवं शिक्षकों सम्बोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक डॉ. संजय सिंह कहा कि जिस तरीके से आज इस ऑनलाईन प्लेटफार्म में बच्चे अपने शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहें हैं वह काफी सुखद है।
शिक्षक एवं विद्यार्थी का संबंध बहुत अहम होता है जिसे हम जिन्दगी भर याद रखते हैं। गुरू तुझे सलाम अभियान के बारे में विस्तुत जानकारी देते हुये इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री रविशंकर तिवारी एपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन ने कहा कि यह अभियान संकुल से राज्य स्तर तक संचालि किया जा रहा है।
जिसमें शिक्षकों द्वारा मोबाईल से पालकों से बात कर उनक बच्चों के पढ़ाई के बारे में जानकारी ली जा रही है व उनके सीखने में आवश्यक सहयोग देने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये जा रहे हैं। साथ ही पालकों के लॉकडान के दौरान घर पर रहकर बच्चों को सीखने में सहयोग करने हेतु उनका आभार एवं धन्यवाद दिया जा रहा है व बच्चों के पढ़ाई में आगे भी सहयोग देने का अपील किया जा रहा है।
बच्चे को भी संकुल से राज्य स्तर तक अपने पसंदीदा शिक्षकों के बारे में 2 मिनट बोलने का अवसर दिया जा रहा है। इस हेतु उन्हें वेबेक्स एप्प के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।