वायरल

Whatsapp पर रोमांटिक हुआ शख्स, मांग ली महिला की नहाती तस्वीर, फिर तस्वीर देखकर हो गया बोल्ड, कहना पड़ा- Bye-Bye

व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान एक शख्स ने महिला से नहाती तस्वीर की डिमांड कर डाली। बदले में जब उसे तस्वीर मिली तो देखते ही वह बोल्ड हो गया और बॉय-बॉय कहते हुए मामला ही खत्म कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि यूं तो ये मामला पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर एकबार फिर से ये तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल रही हैं।
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक एक शख्स महिला से वॉट्सएप पर चैट कर रहा था। इसी दौरान महिला ने कहा कि वह बाथ टब में नहा रही है। दोनों के बीच नॉर्मल चैट चल रही थी। फिर उस शख्स ने खराब नियत से महिला के समक्ष किस्मत आजमाने की सोची।

शख्स ने महिला का जवाब आने के बाद उससे फोटो भेजने को कहा। लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा न था कि उसके साथ में क्या होने वाला है।
दरअसल, हुआ यूं कि फोटो में पानी महिला के मुंह तक था और उसके बाल पानी के कारण उसके चेहरे पर आगे की ओर आ गए जो कि उसकी मूंछों की तरह लग रहे थे। रिप्लाई देखकर वह शख्स इतना हैरान हुआ कि उसने उसके बाद से ही महिला से बातचीत बंद कर दी है और ये सब हुआ महिला द्वारा भेजी गई फोटो देखने के बाद।

यहाँ भी देखे : लड़कियों को इम्प्रेस करने कर रहा था स्टंट, हो गया ये हाल…

Back to top button
close