छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कई जिलों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर… निर्माणाधीन रास्तों पर यातायात प्रभावित… कई घण्टों तक ट्रैफिक जाम…

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश आरंभ हो गई है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। बलरामपुर में पिछले 10 घंटे से जोरदार बारिश जारी है।

भारी वर्षा से राजपुर- प्रतापपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। घरघोड़ा नाला के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। वहीं कोरबा में देर रात हुई तेज़ बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है।

कोरबा में बारिश की वजह से कई कच्चे मकान टूट गए हैं। पॉवर हाइट्स कॉलोनी सहित मुड़ापार में कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पार्किंग यार्ड में पानी भरने से कारें डूब गई हैं।

कोरबा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। अंबिकापुर संभाग के अंतर्गत सभी जिलों में लगातार बारिश जारी है। यहां भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है।

नदी- नाले उफान पर हैं। सरगुजा से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर चलना मुश्किल हो रहा है। निर्माणाधीन सड़क होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Back to top button
close