छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा: एक लाख का इनामी नक्सली LOS सदस्य गिरफ्तार

सुकमा। जिले के में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली आरोपियों की ग्राम जंगमपाल एरिया में उपस्थिति की सूचना पर थाना तोंगपाल के द्वारा सीआरपीएफ कैंप पेदारास से समन्वय स्थापित कर नक्सली आरोपियों की धरपकड़ के लिए तोंगपाल थाना से थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद एक्का के हमराह जिला बल व थाना कुकानार स्टाफ एवं सीआरपीएफ जीसी अनिल कुमार के हमराह 226 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन व नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु जंगमपाल, लखापाल, छोटे तोंगपाल, पुसपुन्ना की ओर रवाना हुए थे। सर्चिंग के दौरान एक लाख इनामी डुरमाम एलओएस सदस्य नक्सली हिड़मा कुंजामी को घेराबंदी कर गिरतार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान ग्राम छोटे तोंगपाल के जंगल पहाड़ी में एक संदिग्ध पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख भागने छिपने की कोशिश कर रहा था।



जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम हिड़मा कुंजामी स्वर्गीय हुंगा कुंजामी जाति गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुंदनपाल, पाप्डूपारा थाना कुकानार जिला सुकमा का होना बताया।

पूछताछ में हत्या के आरोपी एक लाख इनामी डुरमाम एलओएस सदस्य नक्सली आरोपी हिड़मा कुंजामी को थाना तोंगपाल क्षेत्र अंतर्गत 28 फरवरी को कोलेम कोंटा, जैमेर निवासी ग्रामीण नुचाकी हड़मा के हत्या के आरोप में लंबित मामला थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 04/20 धारा 147, 148, 149, 302, 294, 330, 420, 120 बी 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है। उक्त हत्या के आरोपी इनामी नक्सली को 15 जून को गिरतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिला किया गया।

Back to top button
close