छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तीजा पर्व के पहले परिवार में छाया मातम… सडक़ हादसे में पति पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत…

भिलाई: तीजा पर्व के पहले हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। हादसा भिलाई शहर से सटे खेदामारा इलाके की है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी के साथ तीजा मनाने जा रहे पति पत्नी सहित तीन लोगों की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी छावनी और टीआई पहंचे हुये है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है।

दरअसल मृतिका अपने पति की मोटर सायकल में सवार होकर कोहका से बेमेतरा मायके जा रही थी। इस दौरान नंदिनी रोड खेदामारा के पास तेज रफ्तार डम्फर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

SSMV

डम्फर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही पति पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर छावनी सीएसपी विश्ववास चंद्राकर और टीआई मौके पर पहुचे।
शव की पहचान अभी नहीं हो पायी हैै। पुलिस पंचनामा कर जांच में जुट गई है। मृतकों में अनिल सिंहा 33 वर्ष, पत्नी भारती सिन्हा 28 वर्ष और पुत्र आयुष सिन्हा 6 साल शामिल है।

Back to top button
close