वायरल

शारीरिक संबंध के दौरान लडक़ी ने की ऐसी डिमांड…हो गई मौत…अब लडक़े पर…

एक टूरिस्ट लडक़ी की हत्या के मामले में आरोपी व्यक्ति ने पुलिस से कहा है कि पीडि़ता ने खुद संबंध बनाने के दौरान गला दबाने को कहा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना उस दौरान हुई जब 22 साल की ब्रिटिश लडक़ी ग्रेस मिलेन न्यूजीलैंड घूमने गई थी।

आरोपी के मुताबिक, लडक़ी फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फिल्म की फैन थी और उसी तर्ज पर कई एक्ट करने की मांग की थी। लडक़ी की मौत बीते साल दिसंबर में हुई थी. कोर्ट में करीब 4 हफ्ते तक इस मामले में ट्रायल चल सकता है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि लडक़ी ने बताया था कि उसे बीडीएसएम पसंद है। दोनों की पहली मुलाकात टिंडर ऐप के जरिए हुई थी। लडक़ी की मौत होने के बाद आरोपी उसकी बॉडी सूटकेस में पैक कर ले गया था और दफना दिया था।


WP-GROUP

27 साल के आरोपी ने पुलिस को बताया कि लडक़ी के शव को दफनाने के बाद उसने बहुत सारी दवा खाकर खुद की भी जान देने की कोशिश की थी। इस मामले की सुनवाई न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के कोर्ट में हो रही है.

आरोपी ने यह भी कहा कि वह मृत लडक़ी के परिवार वालों को बताना चाहता है कि उसका ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं था। उसने कहा कि शुरुआत में उसने झूठ बोला था क्योंकि घटना से उसे भी झटका लगा था।

पुलिस ने इससे पहले कई सीसीटीवी फुटेज हासिल किए थे जिससे आरोपी के झूठ का खुलासा हुआ था। वहीं, आरोपी ने मर्डर के आरोपों से साफ इनकार किया है और मौत को दुर्घटना बताया है।

यह भी देखें : 

SEX रैकट : हाईवे के होटल पर चल रहा था देह व्यापार का धंधा…अचानक पुलिस ने मारा छापा…तो नजारा देखकर ही उड़ गए होश…ऐसी हालत में मिले 8 लडक़े और लड़कियां…

Back to top button
close