छत्तीसगढ़

बिलासपुर: चार स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे जिले के तीन हजार 393 श्रमिक…

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में आज चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी। जिनसे बिलासपुर जिले के तीन हजार 393 श्रमिक पहुंचेंगे।



बाराबंकी – रायपुर ट्रेन से 1743, गुडगांव- बिलासपुर से 141, गोरखपुर- रायपुर से 1506 और अमृतसर- चांपा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केवल एक मजदूर उतरेगा। सभी ट्रेनें समय से पहले चल रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने प्लेटफार्म एक और दो में व्यवस्था की है।

Back to top button