महासमुंद: 10 के और स्वस्थ होने की पुष्टि… अब तक 27 ने जीती कोरोना से जंग…

महासमुंद। शनिवार को एक ही दिन में जिले के कुल दस और कोविड पॉजिटव मरीजों के कोविड निगेटिव होकर स्वस्थ हो जाने की पुष्टि हुई है। इस तरह, अब तक जिले में मिले कुल 61 कोविड पॉजिटिव मरीजों में कुल 27 ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं, जो उपचार उपरांत पूरी तरह से स्वस्थ हो कर चिकित्सालयों से छुट्टी ले चुके हैं।
शनिवार को कोविड को मात देकर स्वस्थ होने वालों में चार प्रकरण सरायपाली विकासखण्ड के रहे, वहीं तीन-तीन प्रकरणों में विकासखण्ड पिथौरा और बसना के रहवासियों के हैं।
स्वास्थ्य विभाग की एकीकृत रोग निगरानी इकाई से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले के 34 कोविड पॉजिटिव प्रकरण ही शेष रह गए हैं, जिनका उपचार राजधानी के चिकित्सालयों में चल रहा है। जल्द ही इनके भी स्वस्थ होकर लौटने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
इधर, लगभग पिछले अड़तालीस घंट बीत चुके हैं, जब से कोविड-19 का एक भी नया पॉजिटिव प्रकरण देखने में नहीं आया, ऐसे में पॉजिटिव प्रकरणों के निगेटिव में तब्दील होने की सूचनाएं मिलने से जिलेवासी राहत महसूस कर रहे हैं।