Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़ : सिलेंडर की कालाबाजारी… पुलिस ने छापा मारकर जब्त किए 17 भरे एवं 36 खाली सिलेंडर

रायपुर। शहर में कृत्रिम रूप से गैस की कमी पैदा कर आए दिन गैस कंपनी के वितरकों द्वारा अपने ग्राहकों को अभी सिलेंडर नहीं है कहकर बाद में आकर सिलेंडर रिफिल ले जाने को कहा जाता है जबकि वितरकों के पास ही सिलेंडर भरे हुए रखे होते हैं।
उक्त मामले में देवेंद्र नगर थाना ने दो नवंबर को संपत यादव आयु 40 वर्ष पिता डोमारी लाल यादव के कब्जे से इंडियन कंपनी एवं एचपी कंपनी के 17 नग भरे एवं 36 खाली सिलेंडर कीमत 2 लाख रुपये अवैध रूप से पाए जाने पर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडरों की अफरा तफरी की जानकारी पिछले कुछ दिनों से थाने को बराबर मिलती रही। पाइंटर द्वारा सूचना देने पर आरोपी के आवास में छापा मारकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
यह भी देखें :