छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर :  प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज हो गई हैं। बारिश और तेज हवाओं से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कल से प्रदेशभर में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

पिछले 24 घंटों के भीतर जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है, जबकि अन्य इलाकों में मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।

राजधानी रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आज, 29 जून को आसमान सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Back to top button