Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस जिले से मिले 44 नए कोरोना पॉजिटिव

कोरबा। जिले में आज देर शाम तक फिर 44 नये केस कोरोना संक्रमित मिले है। आज मिले संक्रमितों में 34 चोरभठट्टी गोपालपुर और 3 आमगावं, 3 चचिया , 2 सन साइन होटल , 2 श्री हरिमगलंम् कोरबा के क्वाँरेटाईन सेंटर में ठहरे प्रवासी है।
संक्रमितों में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं थे। आपको बता दें कि सक्रमितों में 28 पुरुष और16 महिला शामिल है। सभी प्रवासी ओड़िसा, जम्मु, बिहार से लौटे थे। वहीं एक संक्रमित छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से आया है। संक्रमितो को ईलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी कर दी गई है।