अन्यस्लाइडर

मेष, सिंह और तुला राशि वालों को मिलेंगे कष्टकारी परिणाम… जानें आपके लिए कैसा है रविवार का दिन…

मेष- सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से बचें, गुड़ का दान करें.

वृषभ– काफी व्यस्तता रहेगी, पुराने लोगों से मुलाकात होगी, उपहार-धन का लाभ होगा.

मिथुन– दौड़-भाग बढ़ सकती है, नौकरी की दशा अच्छी हो जाएगी, सेहत का ध्यान रखें.



कर्क- मानसिक चिंताएं कम होंगी, दौड़-भाग बढ़ेगी, करियर की स्थिति में सुधार होगा.

सिंह- परिवार में विवाद हो सकता है, चोट लग सकती है, सूर्य को जल अर्पित करें.

कन्‍या- दिन आलस्य से भरा रहेगा, परिवार में खुशी आएगी, संतान का ध्यान रखें.



तुला- मेहनत से भरा दिन रहेगा, धन की प्राप्ति होगी, परीक्षा में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक- महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, परिवार में मंगलकार्य के योग हैं, जीवनसाथी की सलाह लें.

धनु- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, करियर को लेकर चिंता हो सकती है, किसी निर्धन को जल का दान करें.



मकर– संपत्ति की समस्याएं दूर होंगी, नौकरी में परिवर्तन हो सकता है, योजनाएं किसी को ना बताएं.

कुंभ- काम का दबाव होगा, मन की स्थिति बेहतर होगी, पूजा-पाठ में मन लगेगा.

मीन- संबंधों में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, रुका काम पूरा होगा.

Back to top button
close