Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई… दो दिनों में वसूला गया 15 हजार से ज्यादा का जुर्माना…

बलौदाबाजार. जिला में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ आम लोग बेहद लापरवाही बरत रहें है। जिसकी लगातार शिकायत हो रहीं थी बार बार जिला प्रशासन के आग्रह के बाद भी व्यक्ति ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। ना ही मास्क का उपयोग कर रहें।

कुछ दिन पहले कलेक्टर – एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद सुधार नही हो रहा था। जिस कारण विगत दो दिनों से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ लगातार जुर्माने की कार्रवाई किया गया है। जिसमे जिला के सभी एसडीएम पुलिस अधिकारियों, नगरीय प्रशासन, एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई किया गया है।



जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को करीब 14 हज़ार 9 सौ 70 रुपये की राशि प्राप्त हुआ है। दो दिनों में कुल बिना मास्क लगाये जिला में 1 सौ 88 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा मोटर वेहिकल्स एक्ट के तहत कुल 5 प्रकरणों पर 8 सौ रुपये का जुर्माना अलग से लगाया गया है। महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के कुल 2 प्रकरण सहित 6 व्यक्तियों पर कार्रवाई किया गया है। आने वाले दिनों में कार्रवाई तेज करने के संकेत जिला प्रशासन ने दिए है।

Back to top button
close