Breaking Newsटेक्नोलॉजीमनोरंजनयूथ

Meta : अब Facebook और Instagram में ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, जानें कीमत…

अब लोगो को फेसबुक और इंस्टाग्राम में ब्लू टिक के लिए पैसे देंगे होंगे। ट्विटर की तर्ज पर मेटा यानि इंस्टाग्राम और फेसबुक ने भी सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी है। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये पेड ब्लू टिक के बारे में जानकारी दी। जुकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा, इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं। एक तरह की सब्सक्रिप्शन सेवा है, जो यूजर को एक सरकारी पहचान पत्र के साथ अपने अकाउंट को सत्यापित करने का मौका देगी।

 

जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की गई है है। इन देश के यूजर्स को वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये हर महीने देने होंगे।

Facebook और Instagram के ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सरकारी पहचान पत्र देना होगा। इसके अलावा पैसे देने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा रीच भी मिलेगी।

Back to top button
close