VIDEO छत्तीसगढ़: मोहलत खत्म…रायपुर यातायात पुलिस आई हरकत में…ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का काटा गया चालान…

रायपुर। ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ आज से यातायात पुलिस हरकत में आ गई है। राजधानी में रायपुर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दी है। सोमवार को सुबह से अभियान जारी है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है।
रायपुर यातायात पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है। टै्रफिक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह से ही रायपुर यातायात पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। रायपुर यातायात पुलिस ने रायपुर में 25 हजार के करीब फ्री में हेलमेट बांटे हैं। उसके बावजूद लोग हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।
साथ ही चार पहिया वाहनों के शीशों में ब्लैक फि़ल्म लगाने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। इस दौरान बड़े-बड़े लोगों की गाडिय़ां पकड़ाई हैं। साथ ही बुलट में ज्यादा अविज वाले साइलेंसर लगवाने वालों को विशेष तौर पर पकड़ा जा रहा है।
यह भी देखें :
रायपुर: चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ…शार्ट फिल्म से हुआ शुरू…