Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: अब बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर लगेगा जुर्माना… देना होगा इतने का फाइन… मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिए निर्देश…

रायपुर। कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार नागरिकों से मास्क लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।
इसी बीच बढ़ती लापरवाही को देखते हुए आज मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी व्यक्ति को फेस मास्क नहीं लगाने पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
सरकार के इस फैसले से लोगों में मास्क लगाने को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और जुर्माने के डर से लोग नियमों का और अच्छे तरीके से पालन करेंगे।
A penalty of Rs 100 will be levied if any person is found not wearing a face mask in Chhattisgarh: State Minister Ravindra Choubey https://t.co/NnSyRMXExV
— ANI (@ANI) June 12, 2020





