छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रेल यात्री जरूर पढ़ें यह खबर… इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के नंबरों में परिवर्तन…

रायपुर। त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02843/ 02844 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 28 नवबर, 2020 तक चलने की घोषणा की गयी थी ।



रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं पटना के मध्य चलने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के गाड़ी नंबरो परिवर्तन किया गया है अब यह गाड़ी 02893/ 02894 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के नंबरो से चलेगी।

Back to top button
close