शराबी बेटे ने पिता को मार डाला

दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम मेटापाल पटेलपारा में बीती रात बुजुर्ग पिता की हत्या नशेड़ी पुत्र ने कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
बताया गया कि बुजुर्ग पोडि़मायी बामन खेती-किसानी और दीगर घरेलू काम में हाथ नहीं बंटाने पर बेटे पर नाराज रहता था। बीती रात तक बामन काम करता रहा। जब पुत्र मासो घर आकर सोने लगा तो पिता उसे गालियां देना शुरू कर दी।
इससे नाराज होकर आंगन में सो रहे पिता पर मासो ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पुलिस मौके वारदात का मुआयना और सख्ती से पूछताछ की तो मासो ने हत्या करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुिलस ने कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीती रात मासो नशे की हालत में घर आया था।
यह भी देखें : VIDEO: शराबी ने सरेराह पीटा पुलिसकर्मियों को