
रायपुर। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिय गुरुवार को धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे वहां वह बूथों और जोन में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ कई और नेता भी दौरे में शामिल होंगे। दौरे के दौरान श्री पुनिया भखारा में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
वे मगरलोड, नगरी-सिहावा के बूथों में जाकर वहां के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। गुरुवार शाम को ही रायपुर लौटेंगे और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि बूथ कमेटियों के गठन और निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, जो कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत है। श्री पुनिया की मानें तो जिस तरह से लोग कांग्रेस के प्रति आकर्षित हो रहे हैं, उससे साफ झलकता है कि वे परिवर्तन चाहते हैं और इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी।