Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) कोरबा: जिले में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव… एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 86…

कोरबा में आज रात फिर 13 क़ोरोना संक्रमित मिले है। सभी प्रवासी श्रमिक है, सभी को ज़िला प्रशासन ने क्वारेंटाईन किया था। इनमे से 10 संक्रमित पसान के गल्स स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर में रूके है, तीन क़ोरोना पोसिटिव कटघोरा के गोपालपुर चोरभट्टी ITI के क्वारेंटाईन सेंटर में ठहरे है।

13 में से दो उत्तरप्रदेश से, एक गुजरात से, 6 महाराष्ट्र से और 4 मध्य प्रदेश से कोरबा लौटे है। संक्रमितो में एक महिला और 12 पुरुष है।

  • जिले में अब कुल संक्रमित-122
  • इलाज के बाद स्वस्थ होकर लौटे- 36
  • ऐक्टिव केस-86

Back to top button
close