Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BREAKING NEWS: रायपुर नगर निगम के 7 जोन कमिश्नरों का ट्रांसफर… देखें सूची…

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोनों में कमिश्नरों की नवीन पदस्थापना की गई है। हेमंत शर्मा कार्यपालन अभियंता उद्यान को जोन-1 कमिश्नर बनाया गया है। डॉ. आरके डोंगरे उपायुक्त बाजार को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ जोन-2 का कमिश्नर बनाया गया है।
विनोद देवांगन को जोन-2 आयुक्त के प्रभार से मुक्त किया गया है। इनके पास कार्यपालन अभियंता जोन क्रमांक 2 का प्रभार यथावत रहेगा। इसी तरह अरुण ध्रुव को खाद्यान्न वितरण से जोन-8 कमिश्नर बनाया गया है। शेष जोनों के कमिश्नरों को इधर से उधर किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर सौरभ कुमार ने यह फेरबदल किया है। संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नवीन पदस्थापना के कार्य पर उपस्थित होकर, सामान्य प्रशासन विभाग में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।