
रायपुर। सीएम डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक माहौल गरम है। घोषणा के बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राजनांदगांव में किसी भी बाहरी को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। वहीं रहने वाला कांग्रेस का ही कोई कार्यकर्ता प्रत्याशी होगी। पार्टी किसी को भी वहां प्रत्याशी के रुप में प्रोजेक्ट नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए आपको सब पता चल जाएगा। प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया राजनांदगांव और खेरागढ़ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनसे जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि वे बैठक में संभावित उम्मीदवारों के संबंध मेें भी चर्चा कर सकते हैं और उसके बाद जो नाम सामने आएंगे उनके हिसाब से पार्टी आंकलन करेगी की किसे उम्मीदवार बनाना है। श्री पुनिया राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह बैठक लेकर प्रत्याशियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे।