कोरबा: कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पकड़े गए 65 लोग… पुलिस-प्रशासन ने की कार्रवाई…

कोरबा। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पकड़े गए 65 लोगों पर पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है। शनिवार को वैसे भी पूर्ण लॉकडाउन होता है। उस पर पकड़े गए राहगीर बिना मास्क के घूम रहे थे।
इन पर कार्रवाई करते हुए कुल छह हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। संपूर्ण विश्व के साथ भारत देश भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है।
कोविड-19 एक वैश्विक महामारी घोषित होने से केंद्र एवं राज्य शासन ने निर्देश जारी कर हर व्यक्ति को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, घर से निकलते वक्त वक्त मास्क का उपयोग करने, साथ ही फिजिकल डिस्टेंस का भी पालन करने कहा है।
इसके बाद भी कुछ लोगों के लिए शायद ये अब भी मजाक बना हुआ है। यही वजह है लोग अब भी बिना मास्क लगाए बेपरवाह होकर घूमने निकल जाते हैं। इस बात की निगरानी कर रही पुलिस व प्रशासन ने शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया।
एसपी अभिषेक मीणा व एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोतवाली एवं नगर निगम कोरबा के संयुक्त टीम ने जांच किया।
शहरी क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं पहनने वाले 65 लोगों को पकड़ा गया। इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 6,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है।
मास्क निःशुल्क वितरण
पुलिस ने आम लोगों से घर से निकलते वक्त चेहरे पर मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा है, ताकि होने वाले संक्रमण से बचा जा सके। प्रशासन व पुलिस की ओर से संकट के इस मुश्किल समय में सख्ती के साथ नरमी का रुख भी दिखा रही। इस तरह न केवल मास्क की अनिवार्यता समझने लगातार कार्रवाई की जा रही, बल्कि जरूरतमंद लोगों निःशुल्क मास्क वितरण भी किया जा रहा।
पुलिस व प्रशासन की यही कोशिश है कि किसी भी परिस्थिति में लोग कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन कर खुद को व दूसरों को इस महामारी से दूर रखने सहयोग प्रदान करें। इस तरह नियम दरकिनार करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।





