छत्तीसगढ़सियासत

वीडिया, कांग्रेस की भाजपा को चुनौती, शायराना अंदाज में लिखा, जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है!

रायपुर। भूपेश बघेल ने गुरुवार को फिर ट्वीट करके भाजपा सरकार को चुनौती दी है। उन्हें सरकार के किसान और मजदूर विरोधी का हवाला देते हुए उन्होंने संघर्ष का ऐलान किया है। पीसीसी चीफ ने अपनी बातों को रखने के लिए शायरी का सहारा लिया है, जिसमें लिखा गया है कि हर जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है! यानी कहने का मतलब है कि सरकार के सभी अनैतिक फैसलों का जबाव कांग्रेस संघर्ष से देगी।


भूपेश बघेल के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी ट्वीट के जरिए सरकार को घेरने का प्रयास किया है। उन्हें लिखा है कि तुमने माँगे ठुकराई हैं, तुमने तोड़ा है हर वादा, छीनी हमसे सस्ती चीजें, तुम छंटनी पर हो आमादा, तो अपनी भी तैयारी है, तो हमने भी ललकारा है, हर जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है! आगे पीसीसी के ट्वीट में कहा गया है कि किसानों को सूखा राहत एवं मजदूरों को राहत कार्य नहीं देने के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाने के कारण गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया। जो रोकेगा वह जाएगा, यह वह तूफानी धारा है हर ज़ोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है! इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।


Back to top button