Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING: भारत मे कोरोना संक्रमण को लेकर WHO ने दी बड़ी चेतावनी… कहा- खतरा अभी टला नही…

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. कई देश इससे बुरी तरह जूझ रहे हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण धीमा जरूर रहा है, लेकिन इसके विस्फोट का जोखिम बना हुआ है. WHO ने कहा कि भारत में अभी तक कोरोना विस्फोट नहीं हुआ है.

दरअसल, WHO के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के अधिकारी माइकल रेयान ने शुक्रवार को जेनेवा में कहा कि इस समय भारत में डबलिंग रेट करीब 3 सप्ताह है. उन्होंने कहा कि महामारी की दिशा अभी घातक नहीं है लेकिन यह रेट बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में महामारी का असर देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग है.



रेयान ने कहा कि भारत में किए गए उपायों का निश्चित तौर पर महामारी को रोकने में प्रभाव पड़ा है और भारत जैसे अन्य बड़े देश जैसे-जैसे खुलते हैं और लोगों का मूवमेंट शुरू होता है तो इस बीमारी के बढ़ने का खतरा ज्यादा रहेगा.

दक्षिण एशिया पर बात करते हुए माइकल रेयान ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित अधिक जनसंख्या घनत्व वाले दूसरे देशों में कोरोना का विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन इन देशों में इसका खतरा बना हुआ है.



बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटें में 9,887 नए कोरोना केस आए हैं. कुल मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 2,36,657 के पार पहुंच गया है. देश में अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.

Back to top button