सुकमा: कार्य में लापरवाही के कारण दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित… पांच के विरुद्ध वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही…

सुकमा: किसानों के कल्याण के लिए संचालित शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित कर दिया हैं।
वहीं पांच ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के विरुद्ध एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में तीन जून को आयोजित कृषि, सहकारिता और राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में किसान कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई थी।
समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि अंतर्गत लाभान्वित किसानों के साथ ही सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने हेतु दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में बरती गई लापरवाही के साथ ही रबी फसल के क्षेत्राच्छादन की वास्तविक जानकारी नहीं दिए जाने के कारण कोर्रा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री लकेश कुमार नरेटी और लेदा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलभान सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही जीरमपाल क्षेत्र के श्री राजेन्द्र कुमार दरेन्द्र, नीलावरम क्षेत्र के श्री मनोज कुमार देव, पालेम क्षेत्र के श्री ललित कुमार ओझा, कोंटा क्षेत्र के श्री संतोष कुमार तलाण्डी और मिसमा क्षेत्र के श्री येम कुमार ठाकुर की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।