Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CORONA BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज शाम को मिले 52 और कोरोना पॉजिटिव… AIIMS रायपुर ने ट्वीट कर दी जानकारी… इस एक जिले से मिले 28 केस…

रायपुर। ऐम्स रायपुर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि आज शाम को प्रदेश के 7 जिलों से 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वे इस प्रकार हैं-
28 कबीरधाम
11 रायपुर
06 दुर्ग
03 रायगढ़
02 मुंगेली
01 जशपुर
01 बिलासपुर

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीट कर आज कुल 22 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कोविड अस्पताल माना रायपुर से 08 (मुंगेली से 06, रायपुर व जांजगीर से 01-01) एम्स रायपुर से 04 (बलौदाबाजार, जांजगीर, बेमेतरा व बलरामपुर से 01 01), कोविड अस्पताल बिलासपुर से 07 (मुंगेली से 05 व बिलासपुर से 02), मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर से 03 (बलरामपुर से 02 व सरगुजा से 01) राज्य में आज 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला बलौदाबाजार से 14, रायपुर से 04, कोरबा से 03 कांकेर व सूरजपुर से 01-01 मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इससे पहले जारी किए मीडिया बुलेटिन के अनुसार एम्स रायपुर में भर्ती (जगदलपुर व बिलासपुर) 02 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की मृत्यु हुई है।

जगदलपुर में पाए गए 01 धनात्मक प्रकरण मरीज पूर्व से ही निजी अस्पताल में भर्ती थी एवं ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पीड़ित थी जिसे बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था, वहीं बिलासपुर से पाए गए 01 धनात्मक प्रकरण जिसकी आज मृत्यु हुई पूर्व से ही HIV से संक्रमित मरीज था ।

Back to top button
close