छत्तीसगढ़

छग विस : बेमौसम बारिश की गूंज विधानसभा में, कांग्रेस ने की विशेष पैकेज की मांग

रायपुर। प्रदेश में बेमौसम बारिश व ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद होने तथा प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दिये जाने का मामला विधानसभा में उठा। राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। शून्यकाल में आज कांग्रेस सदस्यों ने यह मामला उठाया। इसके बाद सरकार की ओर से राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस सदस्य भूपेश बघेल ने प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि बारिश व ओले गिरने से जहां-जहां फसलें बर्बाद हुई है उन जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दे दिये गये है कि वे वहां के फसल नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के बाद प्रभावित किसानों को हुए नुकसान के आधार पर उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Back to top button