मेरीकॉम ने 6 वीं बार वल्र्ड बॉक्सिंग में गोल्ड जीत रचा इतिहास… यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को दी मात…

दिल्ली। भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। 35 साल की इस स्टार ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा (6) गोल्ड मेडल जीतने का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मेरीकॉम ने कुल सात विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं।
मेरीकॉम ने चैंपियनशिप के 10वें संस्करण में स्वर्णिम सफलता हासिल की। केडी जाधव हॉल में 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से मात देकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।
इसके साथ ही लंदन ओलंपिक-2012 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैग्नीफिसेंट मेरी ने 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली आयरलैंड की दिग्गज केटी टेलर (2006-16) को पीछे छोड़ दिया है। केटी अब प्रोफोशनल सर्किट में दांव आजमा रही हैं।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मेरीकॉम का यह 7वां (6 गोल्ड और एक सिल्वर) पदक है। सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड भी अब मेरीकॉम के नाम है। केटी टेलर (5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज) अब पिछड़ चुकी हैं।
यह भी देखें : Dwayne Bravo ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास