
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर शहर के एक प्रसिद्ध कोल व्यवसायी के विभिन्न ठिकानों पर आईटी की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश दी है। बताया जाता है कि आईटी की टीम को लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद यह कार्यवाही करनी पड़ी है। शहर के कोयला व्यवसायी संजय मित्तल के ठिकानों पर आयकर टेक्स विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम दिल्ली बिलासपुर और रायपुर से अलग अलग टीम अंबिकापुर पहुँची हुई है। बताया जाता है कि तीनों टीमों का नेतृत्व वरिष्ठ अफसर कर रहे हैं। इन टीमों में लगभग 50 से 60 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। आईटी टीम ने सबसे पहले व्यवसायी संजय मित्तल के घर में छापेमार कार्यवाही की और फि र उनके पुराना बस स्टैंड स्थित आफि स में दबिश दी। बताया जाता है कि ऑफिस की चाबी नहीं मिलने पर अफसरों के निर्देश पर कार्यालय का ताला तोड़कर आईटी टीम अंदर दाखिल हुई। टीम ने यहां रखे संस्थान के सभी दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो इस कार्यवाही के दौरान व्यवसायी संजय मित्तल भी वहां पहुंचे। इसके बाद आईटी के वरिष्ठ अफसरों ने उनसे भी पूछताछ की है। ज्ञात हो कि अंबिकापुर के संजय मित्तल का एक नया घर लगभग पिछले 4-5 सालों से जिसमें अनवरत काम चालू है। बताया जाता है कि इस घर की लागत 30 करोड़ से भी अधिक है। इस घर में एशो आराम की सारी सुविधाएं है।