Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में आज इन जगहों पर हो सकती है गरज-चमक के साथ भारी बारिश… मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज ALERT…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटरर या अधिक गति से तेज हवाएं चलने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के राहत आयुक्त को भी इस संबंध में सूचित कर दिया है।



ज्ञात हो कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के देश में दस्तक देने के साथ ही प्रदेश में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून ने अपने नीयत तिथि 01 जून को ही केरल तट पर दस्तक दे दी थी। इसके बाद निसर्ग तूफान के चलते महाराष्ट्र में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया। मौसम विभाग ने इस तूफान का केवल आंशिक असर ही प्रदेश के मौसम पर पडऩे का पूर्वानुमान जताया है।

हाल-फिलहाल में राजधानी रायपुर में जिस तरह से मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है, इससे स्पष्ट है कि इस वर्ष मानसूनी बारिश अच्छी रहेगी, इस बात की संभावना मौसम विभाग ने भी पूर्व में जता दी थी। बहरहाल प्रदेशवासियों को अब बेसब्री से मानसून का इंतजार है, आमतौर पर मानसून 15 जून तक प्रदेश में दस्तक देता है।

Back to top button