क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देख लिया प्रेमी ने…बदला लेने कर दिया…

रायपुर। गर्ल फ्रेन्डस से दूसरे युवक को बात करते हुए प्रेमी ने देख लिया। इसके बाद उसने बदला लेने की सोच ली और युवक युवक की जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवकों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।



बजरंग नगर आजाद चौक रायपुर निवासी अनिल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमृत संदेश कॉम्पलेक्स के पास सागर साहू निवासी बजरंग नगर आजाद चौक ने प्रार्थी को गर्ल फ्रेण्डस से बात करता है कहकर विवाद कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया व बाए हाथ की अंगुली को काट लिया।
WP-GROUP

वहीं सागर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अनिल उसके साथ जरबदस्ती मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुंचाया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी…PM नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी सहित कई बड़े नाम…देखें पूरी लिस्ट…

Back to top button
close