
रायपुर। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में पोलिंगबूथ कमेटी गठन की स्थिति की समीक्षा के लिये 6 मार्च को सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल समीक्षा बैठक लेंगें। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों के प्रभारी बनाये गये वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, तीनों संभागों के जिला कांग्रेस अध्यक्षगण, सभी ब्लॉक प्रभारी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण उपस्थित रहेंगे। संगठन चुनाव के बाद जारी जिला अध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों की सूची में इन तीनों संभागों रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में जहां-जहां परिवर्तन हुआ है, वहां निवृतमान जिला और ब्लाक अध्यक्ष के साथ-साथ वर्तमान जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष की उपस्थिति बैठक में अनिवार्य की गयी है।
यह भी देखें – रमन को दारु-कमीशन वाला बाबा बोल फंसे भूपेश