Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज इन जिलों से मिले कुल 34 नए मरीज… डिस्चार्ज हुए 40… प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 456… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुधवार को अच्छी खबर के साथ बुरी खबर भी सामने आयी है। अच्छी खबर यह रही कि राज्य में आज कोरोना के 40 मरीज स्वस्थ हुए है, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

वहीं बुरी खबर यह रही कि आज फिर 34 नये पॉजीटिव मरीज मिले है, जिसके बाद राज्य में वर्तमान सक्रिय मरीजों की संया 456 है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 626 मरीज मिले है, जिनमें 170 मरीज स्वस्थ हो चुके है, जबकि 02 की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना के भर्ती मरीजों में 40 मरीजों को आज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें कोविड अस्पताल माना-रायपुर से 22, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से 03, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 05, कोविड अस्पताल बिलासपुर से 04 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से 06 मरीज डिस्चार्ज किए गए है। वहीं आज 34 नये मरीजों की भी पहचान की गई है।

इनमें जिला बलौदाबाजार से 22, कोरिया से 08, बलरामपुर, मुंगेली, कवर्धा व बिलासपुर से 01-01 मरीज मिले है। ज्ञात हो विगत रात्रि कुल 36 मरीज पॉजीटिव मिले थे। जिसमें बलौदाबाजार से 14, जशपुर से 05, बिलासपुर से 04, कवर्धा व बालोद से 03-03, जांजगीर से 02, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, दुर्ग व गरियाबंद से 01-01 मरीज मिले थे। दुर्ग की 01 मरीज मृत्यु उपरांत पॉजीटिव पायी गयी थी।

राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 456 सक्रिय मरीज है जो क्रमश: एस रायपुर में 106, माना-रायपुर में 85, बिलासपुर में 56, राजनांदगांव में 47, रायगढ़ में 28, जगदलपुर में 07, अंबिकापुर में 62, कोरबा में 25 एवं दुर्ग में 06 मरीज भर्ती है।

Back to top button
close