Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के दौरान मुख्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों से मांगा जा रहा जवाब…शिक्षा अधिकारी ने…

दंतेवाड़ा। जिले में लॉक डाउन के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक व कर्मचारियों से जिला शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन जारी कर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान जिले के कई शिक्षक व कर्मचारी ऐसे हैं जो अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए मुख्यालय में नहीं रह रहे है।
जिसके कारण शासन को लॉक डाउन के दौरान अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस लापरवाही का जवाब उन कर्मचारियों को ज्ञापन जारी करते हुए बिना अनुमति के मुख्यालय से गायब रहने वालों से मांगा है। जवाब संतोषजनक नही मिलने पर उचित कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। (एजेंसी)