देश -विदेश

गर्भवती महिला के पेट पर सीपीएम नेता ने मारी लात

तिरुअनंतपुरम। दक्षिण राज्य केरल से एक दिल को दहला देनेवाली ख़बर सामने आयी है। वहां के कोझीकोड की रहने वाली एक गर्भवती महिला को जबरन अपना गर्भपात कराना पड़ा। ऐसा आरोप है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीएम) नेता ने उसके पेट पर कथित तौर से लात मारी थी जिसकी वजह से उसे ऐसा करवाना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामले से जुड़े सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। 3 नवंबर को सीपीआई (एम) के कार्यकर्ता और उसके दोस्तों ने महिला को कार से बाहर निकालकर पेट पर लात मारी थी। महिला की कार और सीपीएम कार्यकर्ता की कार के बीच टक्कर हो गई थी। घटना के समय सभी आरोपी नशे में थे। एक महीने की प्रेग्नेंट महिला दर्द की वजह से नीचे गिर गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Back to top button
close